हापुड के वकीलों ने न्यायालय के आवासीय व अनावासीय भवन निर्माण की स्वीकृति पर विधायक का आभार जताया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड में जनपद के न्यायालय के आवासीय व अनावासीय भवन निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति पर वकीलो ने विधायक विजयपाल आढ़ती के प्रति आभार जताया है।हापुड के वकील बुधवार को विधायक के आवास पर पहुंचे विधायक द्वारा न्यायालय के लिए किए गए अथक प्रयासों से जनपद न्यायालय हापुड़ के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु हापुड़ विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना के F ब्लॉक में स्थित 25 एकड़ भूमि क्रय किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 122.38 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर अधिवक्ता ने विधायक का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर
रामनिवास एडवोकेट हापुड़ बार अध्यक्ष, विकास कुमार त्यागी हापुड़ बार सचिव, पूर्व अध्यक्ष हाजी एनुल हक़, पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता आबिद नबी, परवेज़ खान एड, दिनेश कुमार एड, सुरेंद कुमार एड, अमरेश एड, संदीप त्यागी एड. अजय सैनी एड, वीरेंदर सैनी एड., देवी दयाल एड., उमर कुरैशी एड.,आरिफ खान एड, खालिद खान एड., भोपाल शिसोदिया एड,अमित कौशिक एड सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700