हापुड़, सीमन(ehapurnrews.com ): आइजीआरएस पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट एवं राजस्व वसूली के लंबित प्रकरणों को ले अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए उन्हें सचेत किया है कि जिन- जिन विभागों के संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर जन सामान्य के शिकायती प्रकरण लंबित है, उनके संबंध में तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी भी विभाग के अधिकारी के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता पाई गई तो उसे बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को आइजीआरएस पोर्टल पर अधिक शिकायतें पेंडिंग होने पर कड़े निर्देश दिए और कहा कि1 सप्ताह के भीतर समस्त शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि उनकी कार्यकुशलता में शिथिलता पाए जाने पर आईजीएस पोर्टल में जनपद की रैंकिंग खराब प्रदर्शित हो रही है।अतः सभी ऐसे अधिकारी जिनके प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में है और जो प्रकरण लंबित हैं उनके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा की स्थिति में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शासन को उच्च स्तरीय कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया जाएगा।इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी शिकायतों का भी जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक आरसी जारी कर राजस्व वसूली में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल, ई डिस्टिक पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही जिन विभागों के द्वारा राजस्व वसूली कम प्राप्त हुई है उन को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर राजस्व वसूली के कार्य में प्रगति लाएं। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उपजिलाधिकारीगण,तहसीलदार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958