हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रणजीत नगर में एक बंद मकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला रणजीत नगर उर्फ़ रफीक नगर में अपना घर नाले के पास निवासी अरुण शर्मा रहता है जिसने बताया कि 8 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। 9 सितंबर को जब वापस लौटा तो देखा घर का सामान इधर-उधर फैला हुआ था जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में रखा इनवर्टर, बैटरी, पेनड्राइव, तीन अंगूठी, चांदी की छह पायल, गले का सेट, 5 जोड़ी बिछवे, 15000 रुपए नकद गायब थे जिसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437