हापुड़ नगर सहित 30 जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति 30 जिलों में 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से मई से जुलाई तक औसत उपस्थिति का ब्यौरा लिया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आया। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद की और से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई गई है। अब यहां पर टीमें गठित कर स्कूलों की जांच होगी। 50 प्रतिशत के कम उपस्थिति वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, महाराजगंद, गोंडा, बस्ती, अम्बेडकर नगर, ललितपुर, कौशांबी, फर्रुखाबाद, मथुरा, बहारइच, महोबा, रामपुर, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, शामली, मुरादाबाद, सुलतानपुर, मेरठ, रायबरेली, बलरामपुर व अलीगढ़ शामिल है।