दहेज लालचियों को आजीवन कारावास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दहेज के लिए हत्या के एक मामले में न्यायालय ने तीन दहेज लालचियों को आजीवन कारावास व कुल 65 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना धौलाना के अंतर्गत वर्ष-2019 में दहेज लालचियों ने योजनाबद्द तरीके से बहू की हत्या कर दी थी। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना और आरोपियों को दहेज के लिए हत्या का दोषी पाया। दहेज लालची जनपद मुरादाबाद के थाना मझौला के गांव जयंतीपुर का वरुण, जनपद मेरठ के गांव पंचगांव के अनिल तथा जनपद रामपुर के गांव चंदपुरा के कुलदीप को न्यायालय ने आजीवन कारावास व कुल 65 हजार रुपए अर्थदंड की सजा दी है आरोपियों को जेल भेज दिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586