सड़क के अवैध कटान से राहगीरों की जान को खतरा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित (ehapurnews.com):हापुड-मेरठ बाईपास पर गांव पटना-मुरादपुर, गांव ददायरा फाटक तथा धनौरा कट के पास सहित अनेक स्थानों पर वर्षा के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक जाने पर राहगीरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। वर्षा से मिट्टी खिसकने से सड़क नीचे से खोखली हो गई है। यदि कोई भारी वाहन सड़क से गुजरेगा तो उसके धसने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर ई हापुड़ न्यूज के रिपोर्टर अशोक तोमर व अमित कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क मार्ग को पहुंच रही क्षति के दृश्य को कैमरे में कैद किया। वीडियो को देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगाएं सड़क की कितनी दयनीय हालत है।