हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार द्वारा बुधवार की रात को गढ रोड टोल टैक्स के पास कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भोले के भक्तों की सेवा में जल, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, नमकीन, जूस, फ्रूटी इत्यादि का वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों में अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष विशाल मल्होत्रा, चेयर पर्सन राजीव गर्ग, राजीव गर्ग (कपड़ेवाले), अभिषेक गर्ग, नितिन गर्ग, शुभम मित्तल, आकाश सिंहल , शुभम गोयल, मोहित शर्मा, हिमांशु, जुगनू गोयल, गोरव सिंहल आदि मौजूद रहे जिन्होंने भोले के भक्तों की सेवा की।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586