हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के लायन्स बंधुओं ने खुले आसमान के नीचे फल विक्रेता को तपती गर्मी से राहत दिलाने का बीमा उठाया।उन्होने हापुड़ में एक ठेले पर फल बेचने वाले को इस तपती भीषण गर्मी में छाता भेंट किया ताकि वह आसमान से बरस रही आग से राहत पा सके।छाता पाकर फल विक्रेता का चेहरा खिल उठा।उन्होने लोगो से आव्हान किया कि वे सामाजिक सेवा के लिए आगे आएं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
https://ehapurnews.com/get-your-sewer-septic-tank-cleaned-by-machine-on-one-phone/
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित