यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर छात्रों की लिस्ट घोषित
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध समस्त भौतिक संसाधनों यथा शिक्षण कक्ष,फर्नीचर,सीसीटीवी इत्यादि आधारभूत सूचनाएँ जनपदीय समिति की सत्यापन आख्या के आधार पर परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई। अपलोड की गयी सूचनाओं के आधार पर ऑनलाईन प्रस्तावित परीक्षाकेन्द्र की सूदना आज दिनाक 23-11-20023 को उपलब्ध हुई है। प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रीपर आवटित विद्यालवार छात्र/छाओं की संख्या की सूची सलग्न है।
अस्तु सर्वसम्बन्धितों से अनुरोध है कि सम्म प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों व उन पर आवंटित विद्यालय वार विद्यार्थियों की संख्या पर अपने सुवतियों दिनांक 29-11-2023 की सांय 5:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय सहायक श्री अशीष रामदेव को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें जिससे कि माध्यविक केन्द्र निर्धारण का कार्य पूर्ण सुतिदर्शिता से समय करावा सके।
विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more