कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल (30 April) तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन करने का फैसला लिया था।
कोर टीम ने लिया फैसला:
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ Video Conferencing की थी जिसके बाद रविवार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने आवास पर उच्च-स्तरीय बैठक की। कोर टीम के साथ बैठक के बाद और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया।
दो वर्गों में बंटे जिले:
बैठक में लिए फैसले के मुताबिक जिलों को दो वर्गों में बांटा गया है। इसमें ए (A) वर्ग में वह जिले हैं जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इनको ग्रीन जोन माना जा रहा है। वर्ग बी (B) में वह जिले होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या फिर वहां 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।
हापुड़ बी वर्ग में:
हापुड़ में अभी तक 6 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में हापुड़ बी कैटेगिरी में आता है। हालांकि जिले में अभी 166 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
यूपी से पहले ये राज्य बढ़ा चुके लॉकडाउन:
उत्तर प्रदेश से पहले ओडिशा, पंजाब तथा महाराष्ट्र में लॉकलाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें: #Hapur क्वारंटीन वार्ड में भर्ती ग्रामीण की मौत, मिले थे 9 तबलीगी जमाती : https://ehapurnews.com/man-died-in-hapur-quarantine-centre/