हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के तहसील चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा के निकट मंगलवार की सुबह एक कैंटर का एक पहिया सड़क के गड्ढे में फंस गया,जिस कारण घंटों यातायात प्रभावित रहा। कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने बताया है कि शहर में गेल नाम की कंपनी द्वारा सड़क पर गैस पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा हैं। जिसके लिए शहर में जगह जगह गड्ढे किए गए हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात हैं कि अभी तक इन गड्ढों में गैस पाइपलाइन डालने का काम शुरू नहीं हो पाया हैं। कहीं तो गैस पाइपलाइन डाल दी गई हैं लेकिन गड्ढे नहीं भरे गए हैं। तो कहीं पर गैस पाइपलाइन ही अभी तक नही डाली गई हैं। कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने इस दुर्घटना के लिए पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि शहर में गैस पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों पर गड्ढे तो किए गए हैं लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका इन गड्ढों को भरने में पूरी तरह से असफल रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि भगवान का शुक्र हैं कि बरसात नहीं हुई, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बाद में लोगों की मदद से कैंटर को बाहर निकाल दिया गया। कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका से कहा हैं कि जल्द से जल्द गड्ढों को पूरी मजबूती के साथ भरा जाएं। ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950