हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की चौकी मुदाफरा क्षेत्र के गांव आगापुर चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पशु व्यापारी के साथ 94,000 रुपए की लूट को अंजाम दिया। हालांकि क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी गुलाब बाइक पर सवार होकर पशु खरीदने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अगापुर चौराहे के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने पशु व्यापारी को रोक लिया और हथियार के बल पर 94 हजार रुपए की नकदी लूट ली और बदमाश फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि लूट की सूचना प्राप्त हुई है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जल्द ही पर्दाफाश कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606