हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में संचालित सैकड़ों डग्गामार वाहनों के संचालन पर जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को डग्गामार वाहनों की एक सूची सौंपी। उन्होंने डग्गामार वाहनों के संचालन के लिए परिवहन विभाग की मिली भगत का आरोप लगाया है।
ज्ञापन के अनुसार ट्रंासपोर्ट माफियों द्वारा परिवहन विभाग की मिली भगत से मेरठ मुरादाबाद मार्ग, दिल्ली से हापुड़ होकर, बुलंदशहर से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों तक अवैध डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है जिनकी संख्या 200-250 बसें है। उन्होंने 65 वाहनों की एक सूची भी सौंपी है। आरोप है कि परिवहन विभाग की मिली भगत के कारण डग्गामार बसों से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए के राजस्व का चूना लग रहा है। इस बसों को नौसीखिये चलाते हंै जिस कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हंै। जिला पंचायत सदस्य ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ट्रांसपोर्ट माफियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ में भाजपा नेता डग्गामार बसोंं की जानकारी देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-12 11:33:11.