हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 18 माह में धन दोगुना करने वालों के झांसे में आया एक और परिवार धोखेबाजों के हाथों 6 लाख रुपए गंवा बैठा। इस सिलसिले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार उत्तर दिल्ली के गांव गढ़ौली के अजय शर्मा ने थाना बहादुरगढ़ के गांव चांदनेर के दो सगे भाइयों अशोक व ब्रह्मपाल के कहने पर प्राइस चीट एंट मनी सर्कुलेशन स्कीम में 6 लाख रुपए लगाए थे और उन्हें 18 माह में दोगुना करने का आश्वासन दिया था। जब पीड़ित ने अपनी धनराशि मांगी तो उसे पैसे नहीं लौटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041
