नगर पालिका से उठा विश्वास ,लोग खुद बना रहे है सड़क
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद हापुड के वार्ड 4 में अम्बेडकर नगर नवीन मंडी गेट नम्बर 1 के सामने गली 1,2,3, मुरादपुर रोड गली 1,2,3 जर्जर हुई सड़क को लेकर नगरपालिका में बार बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई तो जागरूक हो गए और सड़क निर्माण स्वयं के खर्च पर बनानी शुरू कर दी। अम्बेडकर निवासी नगरपालिका के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं जिसमें गली के निवासियों ने दुखी होकर गढ्ढो को खुद ही भर रहे हैं।सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर यह विडिओ खूब वायर ल हो रहा है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054