करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले लॉटरीबाज रफूचक्कर






Share

representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक कमेटी डालने वाला करीब सवा पांच करोड़ रुपए का चूना लगाकर भाग खड़ा हुआ। कमेटी में पैसे डालने वाले लोग गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक व्यक्ति ने लाखों-लाखों रुपए लगाए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों ने इतनी मोटी राशी लगाई है जिसके लेखा-जोखा यदि आयकर विभाग जांच करें तो टैक्स चोरी की बात भी सामने आएगी। फिलहाल कमेटी डालने वाले व्यक्ति ने हाथ खड़े कर दिए हैं और घर में आने वाले लोगों द्वारा मिल रही धमकियों के कारण पूरा घर सीसीटीवी कैमरे से लैस कर लिया है। वैसे तो व्यक्ति के पास रोटी खाने के भी पैसे नहीं है लेकिन उसने कैमरे कहां से लगवा दिए इसका भी हिसाब लोग मांग रहे हैं।
पॉश कॉलोनी में रहता है लॉटरीबाज:
लोगों के पैसे कमेटी, कम्पनियों आदि में लगवाने वाला व्यक्ति हापुड़ की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में रहता है जिसने कुछ दिन पहले लोगों के पैसे चुकाने से हाथ खड़े कर दिए। बता दें कि लॉटरीबाज का दलाली का काफी पुराना काम है जिसने लोगों से कमेटी के साथ-साथ अन्य कम्पनियों में निवेश कर पैसे ज्यादा दिलाने का झांसा दिया। लोग बहकावे में आ गए और लाखों रुपए लगा दिए। कुछ तो यह भी बताते हैं कि लोन कराकर उसमे भी फर्जीवाड़ा किया गया है।


सवा पांच करोड़ का लगाया चूना:
खबर है कि कुल मिलाकर करीब सवा पांच करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। जिसकी जेब से जितना निकल पाया उतना पैसा निकाला गया। यह सारा खेल विश्वास पर हुआ लेकिन लॉटरीबाज ने औरों के साथ विश्वासघात कर दिया।
घर पर लगी पैंसे मांगने वालों की भीड़:
कमेटी में पैसा लगाने वाले लगातार तगादा कर अपना पैसा मांग रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि ब्याज न सही लेकिन मूल राशि तो मिल ही जाए। इसके लिए कुछ दिन पहले सभी लोग इक्ट्ठा होकर घर भी पहुंचे लेकिन खाली हाथ लौट आए।
कहां गए पैसे:
लॉटरीबाज तरह-तरह की बातें कर रहा है। स्पष्ट नहीं बता रहा कि आखिर पैसा कहां गया है? जिससे लोगों में बेहद गुस्सा है जिन्होंने पैसे निकालने के लिए हर तरह के हथकंडे भी अपना लिए लेकिन यह सब विफल साबित हुए।
पैसा लगाने वालों की भी हो जांच:
लाखों रुपए लगाने वालों ने टैक्स चोरी कर कमेटी में यह रुपया लगाया जिनकी जांच होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि लोग खुलकर इसलिए सामने नहीं आ रहे क्योंकि उनके पास पैसे का कोई लेखा-जोखा ही नहीं है।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:चुनाव चिन्ह पहिया से पिलखुवा पकड़ेगा विकास की रफ्तार: निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गर्गसरकारी क्वार्टरों को कराया खालीआईआईए ने सोसाइटी भवन में किया ध्वजारोहणOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!