representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक कमेटी डालने वाला करीब सवा पांच करोड़ रुपए का चूना लगाकर भाग खड़ा हुआ। कमेटी में पैसे डालने वाले लोग गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक व्यक्ति ने लाखों-लाखों रुपए लगाए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों ने इतनी मोटी राशी लगाई है जिसके लेखा-जोखा यदि आयकर विभाग जांच करें तो टैक्स चोरी की बात भी सामने आएगी। फिलहाल कमेटी डालने वाले व्यक्ति ने हाथ खड़े कर दिए हैं और घर में आने वाले लोगों द्वारा मिल रही धमकियों के कारण पूरा घर सीसीटीवी कैमरे से लैस कर लिया है। वैसे तो व्यक्ति के पास रोटी खाने के भी पैसे नहीं है लेकिन उसने कैमरे कहां से लगवा दिए इसका भी हिसाब लोग मांग रहे हैं।
पॉश कॉलोनी में रहता है लॉटरीबाज:
लोगों के पैसे कमेटी, कम्पनियों आदि में लगवाने वाला व्यक्ति हापुड़ की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में रहता है जिसने कुछ दिन पहले लोगों के पैसे चुकाने से हाथ खड़े कर दिए। बता दें कि लॉटरीबाज का दलाली का काफी पुराना काम है जिसने लोगों से कमेटी के साथ-साथ अन्य कम्पनियों में निवेश कर पैसे ज्यादा दिलाने का झांसा दिया। लोग बहकावे में आ गए और लाखों रुपए लगा दिए। कुछ तो यह भी बताते हैं कि लोन कराकर उसमे भी फर्जीवाड़ा किया गया है।
सवा पांच करोड़ का लगाया चूना:
खबर है कि कुल मिलाकर करीब सवा पांच करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। जिसकी जेब से जितना निकल पाया उतना पैसा निकाला गया। यह सारा खेल विश्वास पर हुआ लेकिन लॉटरीबाज ने औरों के साथ विश्वासघात कर दिया।
घर पर लगी पैंसे मांगने वालों की भीड़:
कमेटी में पैसा लगाने वाले लगातार तगादा कर अपना पैसा मांग रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि ब्याज न सही लेकिन मूल राशि तो मिल ही जाए। इसके लिए कुछ दिन पहले सभी लोग इक्ट्ठा होकर घर भी पहुंचे लेकिन खाली हाथ लौट आए।
कहां गए पैसे:
लॉटरीबाज तरह-तरह की बातें कर रहा है। स्पष्ट नहीं बता रहा कि आखिर पैसा कहां गया है? जिससे लोगों में बेहद गुस्सा है जिन्होंने पैसे निकालने के लिए हर तरह के हथकंडे भी अपना लिए लेकिन यह सब विफल साबित हुए।
पैसा लगाने वालों की भी हो जांच:
लाखों रुपए लगाने वालों ने टैक्स चोरी कर कमेटी में यह रुपया लगाया जिनकी जांच होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि लोग खुलकर इसलिए सामने नहीं आ रहे क्योंकि उनके पास पैसे का कोई लेखा-जोखा ही नहीं है।