हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। जब प्रेमी जोड़े की लाश खेतों में मिली तो दोनों के परिजनों के होश उड़ गए जिनके यहां कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव का है जहां पड़ोस में रहने वाले युवक और युवती को आपस में प्यार हो गया। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को मिली तो अलग-अलग समुदाय से होने के चलते दोनों ही परिवार वालों ने युवक और युवती को समझाया और आपस में ना मिलने का दबाव बनाया।
परिजनों की बात से नाराज होकर गुरुवार की तड़के प्रेमी जोड़ा चुपचाप घर से निकलकर गांव स्थित जंगल में पहुंचा और एक नलकूप पर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और दोनों ने दम तोड़ दिया। खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब लाश पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच शुरू कर दी। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123