हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत रविवार की शाम को फूलहडी नहर पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद डाला जिसकारण प्रेमिका की मौत हो गई। प्रेमी ने हत्या की सूचना पुलिस को देकर आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने बताया कि जनपद रामपुर के शहजाद नगर क्षेत्र के गुलबर्ग व शिवा के बीच गत 4-5 वर्ष से प्रेम सम्बन्ध थे।रविवार को प्रेमी व प्रेमिका नोएडा जा रहे थे कि रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और कड़ी कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए गुलबीर ने शिवा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।पुलिस को गुलबीर ने 112 पर काल कर हत्या की सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुलबीर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मृतका का बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।