![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/01/court.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ की एक अदालत ने जनपद हापुड़ के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी राज आलम पुत्र शब्बीर पर सात लाख रुपए के चेक बाउंस के मामले में घर की कुर्की का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि लखनऊ निवासी प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी राज आलम ने चार साल पहले सात लाख रुपए कर्ज पर लिए थे। पीड़ित द्वारा कई बार रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने सात लाख रुपए नहीं दिए। काफी समय बाद आरोपी ने पीड़ित को सात लाख रुपए का चैक दिया जिसके बाद पीड़ित द्वारा बैंक में लगाने पर चैक बाउंस हो गया। उसके बाद चैक बाउंस होने का मामला अदालत पहुंचा। अदालत ने आरोपी को कई बार अदालत में पेश करने होने के लिए कहा लेकिन आरोपी राज आलम अदालत में पेश नहीं हुआ। अंत में लखनऊ की एक अदालत ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस भेज दिया। फिलहाल आरोपी राज आलम फरार है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700