मां चंडी जी पालकी का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-23 के जवाहर गंज व आर्य नगर इलाके में श्रद्धालुओं का सैलाब मां चंडी जी के पालकी पूजन के लिए शुक्रवार की सुबह उमड़ पड़ा।
हापुड़ में सिद्धपीठ मां चंडी जी का मंदिर है। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में भक्तजन श्री चंडी जी पालकी को पूजन के बाद कंधो पर लेकर मंदिर से निकले और अतरपुरा चौपला पर स्थित मां पथवारी के दर्शन कर जवाहर गंज में प्रवेश किया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने कार सेवा द्वारा सड़क की सफाई व धुलाई की।
मां चंडी जी की पालकी को लेकर भक्तजनों ने जैसे ही जवाहर गंज में प्रवेश किया तो श्रद्धालुओं ने पटाखे छोड़कर, पुष्प वर्षा करके तथा चंडी महारानी की जय के उद्घोष से स्वागत किया और श्रद्धालुओं की पालकी पूजन हेतु लाइन लग गई।
लौकेश सिंघल, नंद किशोर खाद वाले, परशुराम बंसल, सत्यप्रकाश सीमन, रोहित गर्ग सहित सैकड़ों परिवारों ने मां पालकी का पूजन किया। श्रद्धालुओं ने मां चंडी जी से परिवार में सुख, वैभव तथा विश्व शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने मां चंडी जी की पालकी को नंगे पैर भजनों के साथ विदाई दी।
ऐसी मान्यता है कि श्री चंडी जी महारानी अपने भक्तों पर सदैव कृपा की बरसा करती रहती है और मां के दरबार से कोई खाली नहीं लौटता। महंत रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद के साथ-साथ प्रसाद तथा महिलाओं को मां की चुनरी, चूड़ी व श्रृंगार का प्रसाद भेंट किया।