मां चंडी जी की पालकी यात्रा 15 अक्तूबर से
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड की अगुवाई में मां चंडी जी की पालकी की प्रभात फेरी 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक रोजाना प्रभात में नगर के विभाग मोहल्लों से निकाली जाएगी।प्रभात फेरी के अंतिम दिन 23 अक्तूबर सोमवार की शाम को नवदुर्गा मंदिर फ्रीगंज रोड से विशाल शोभा निकाली जाएगी जो रेलवे रोड अतरपुरा चौपला से पक्का बाग चौपला होते हुए चंडी मंदिर पर विश्राम करेगी।समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264