महाराजा अग्रसेन के आदर्श अनुकरणीय
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा में वैश्य अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती महोत्सव पर भव्य व आकर्षक रथ यात्रा निकली गई जिसमें वेश्य समाज के लोगों ने बडी तादाद मे भाग लिया।शोभा यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेत्री लज्जा रानी गर्ग ने फीता काटकर कर किया।उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श व सिध्दांत समाज के लिए प्रेरणादायी है।समाज में सभी लोग हर सम्भव एक दूसरे की मदद करें।महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा जिस भी मार्ग से निकली लोगों ने महाराजा अग्रसेन की जय हो का उदघोष किया और पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर चेयरमैन विभु बःसल,हरीश अग्रवाल, मनीष किशन , अनिल अग्रवाल ललित मोदी, मनीष माहेश्वरी,पुनीत बंसल दीपक एवं वैश्य अग्रवाल महासभा के सदस्य उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622