महाराजा अग्रसेन के आदर्श अनुकरणीय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के तत्वावधान में रविवार की रात को सूर्यवंशी भगवान महाराजा अग्रसेन जी का जंयती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज के अंग्रबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर संकल्प लिया कि वे महाराज अग्रसेन द्वारा समाज के उत्थान के लिए दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करेंगे और अन्य को प्रेरित करेंगे। महासभा के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने जंयती महोत्सव के अतिथियों को पटका पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्री अग्रेसन जंयती महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वैश्य समाज की एक जुटता पर बल दिया और कहा कि वैश्य समाज ने समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। स्वाधीनता संग्राम के दौरान वैश्य समाज के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महाराजा अग्रसैन जी, वैश्य समाज के आदर्श है उनके सिद्धांत व आदर्श अनुकरणीय है।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने वैश्य समाज को एक नई दिशा दी और प्रगति के पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया। महासभा के सचिव सुधीर गुप्ता ने संस्था द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों व भावी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में संस्था की ओर से विवेक गर्ग एडवोकेट, विमेश गोयल, दीपक बंसल, मनोज गुप्ता, मुदित गोयल, राहुल कंसल, सौरभ मित्तल, राहुल बंसल, अर्चना कंसल, आंचल सिंहल आदि ने मेहमानों का स्वागत किया।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur