हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में माहेश्वरी महिला मंडल ने गुरुवार को हापुड़ के आर्य नगर स्थित माहेश्वरी मंदिर में एकत्रित होकर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। सभी ने एक दूसरे को हनुमान जन्म उत्सव की बधाइयां दी। माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष आशा सोमानी व सचिव प्रीति महेश्वरी के साथ लाल पीली साड़ियों में उपस्थित सभी माहेश्वरी महिलाओं ने बूंदी, पेड़ों का भोग लगाया। दीपक जलाकर भगवान हनुमान की आरती की तथा इसी प्रकार एकता के भाव से सभी त्योहार एकत्रित होकर मनाने का निर्णय लिया। सभी ने माहेश्वरी समाज हापुड़ में निरंतर हो रही दुःखद सूचनाओं के अंत के लिए प्रार्थना करी तथा दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान मिले इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव श्वेता महेश्वरी, मधुबाला माहेश्वरी, शालिनी माहेश्वरी, मंजू माहेश्वरी, आशा तापड़िया, मधु मालू, शीला महेश, साधना लोया व अल्का माहेश्वरी, समीक्षा माहेश्वरी उपस्थित रही।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878