माहेश्वरी सभा ने की गौसेवा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा दशहरा पर माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा श्रीमती कैलाश वती देवी दयाल जी महेश की स्मृति के पूर्व अध्यक्ष नितेश कुमार महेश व पंकज मालपानी महामंत्री माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ ने गौमाता व नन्दी का विधी विधान से पूजन किया। पूजन पंडित नन्द किशोर द्वारा सम्पन्न कराया गया।
पूजन के पश्चात 21 क्विंटल हरा चारा ( 4200/- ) ,गुड़ व फल खिलाएं। कार्यक्रम की समाप्ति पर दोनों गौशालाओं के पुरुष कर्मचारियों तथा आठ बर्ष से ऊपर के बच्चों को 160 नये वस्त्र भेंट किए तथा समस्त बच्चों को मिठाई, कुरकुरे, बिस्कुट के पैकेट भेंट किए ।
कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के संरक्षक मधुसूदन दयाल महेश व कमल मालपानी, अमित तापड़िया, हिमांशु माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी ( मेरठ ) व दीपेश माहेश्वरी ( मेरठ ) दुर्गेश कुमार, गीता माहेश्वरी, रेनू राठी ( मेरठ ) रितिका गोयल, आरती माहेश्वरी, स्वाती माहेश्वरी, कमलेश कल्याणी, हिमानी माहेश्वरी, आध्या गोयल, अनुष्का गोयल, दिव्यांशी माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित थे ।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586