हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे पार्क में महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ के तत्वावधान में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग ग्रुप की संरक्षिका हेमलता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पतंजलि की महिला प्रभारी योग गुरु आशा सोमानी के द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया गया। विगत 20 वर्षों से योग गुरु आशा सोमानी रेलवे पार्क हापुड़ में प्रतिदिन सुबह योग की क्लास सुचारू रूप से चला रही हैं जिन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले और शिविर के समापन पर योग दिवस का आनंद लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132