निकायों की मुख्य सड़कें बनेंगी अत्याधुनिक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब नगरीय निकायों की मुख्य सड़कें भी हाईवे व एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर अत्याधुनिक बनाई जाएंगी। निकायों की 10 से 45 मीटर चौड़ी सड़कों के निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) यानी ‘सीएम ग्रिड्स योजना’ को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई। इन सड़कों में यूटीलिटी डक्ट, फुटपाथ, हरित क्षेत्र, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट, बस स्टाप, ईवी चार्जिंग स्टेशन आदि रहेंगे। सड़कों के आस-पास सुंदरीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस योजना के तहत पर्यावरण अनुकूल एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कम कार्बन उत्सर्जन के साथ हरित सड़कों का विकास किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने शहरी सड़क अवसंरचना विकास एजेंसी की स्थापना को भी हरी झंडी दे दी है। इस एजेंसी के मुखिया नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव होंगे। एजेंसी प्रदेश भर में सभी शहरी सड़कों का.. डाटा बैंक तैयार करेगी व नगरीय निकार्यों को वित्तीय एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950