हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय संदीप निवासी ब्रजगढ़ी थाना छतारी बुलंदशहर के रूप में हुई है जो पिलखुवा में एक चादर बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करता था।
संदीप पिलखुवा के खेड़ा में किराए के मकान पर रहता था जिसके पिता जगबीर का कहना है कि मंगलवार को वह नौकरी पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी बीच परतापुर और छिजारसी रेलवे फाटक के बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010