हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मानव सेवा मिशन रजिस्टर्ड हापुड़ ने एक अनोखी पहल की है। मानव सेवा मिशन रजिस्टर्ड हापुड़ द्वारा एक रिक्शा का संचालन किया जा रहा है जिसमें लोग धार्मिक सामग्री डाल सकते हैं। रिक्शा में सभी देवी-देवताओं की प्रयोग में ना आने वाली मूर्तियां, सभी देवी-देवताओं के छपे कैलेंडर एवं कार्ड, सभी देवी देवताओं की शीशे में जड़ी तस्वीर और पुरानी धार्मिक ग्रंथ जो इस्तेमाल में नहीं आ रहे। इन सभी धार्मिक सामग्रियों को रिक्शे में डाला जा सकता है। आपको बता दें कि यह रिक्शा महीने में एक बार आएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। हालांकि रिक्शा पर स्पष्ट लिखा है कि किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा, फूल, पत्ती, माला, देवी देवताओं के पुराने कपड़े और हवन सामग्री तथा जली हुई बत्तियां को रिक्शे में ना डालें। फिलहाल यह रिक्शा हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मिशन के बारे में जागरूक कर रही है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT