पिलखुवा चेयरमैन पद की दौड़ में मनोज गोयल के नाम की चर्चा, जानिए कितने मुकदमे हैं दर्ज






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रस्तावित सूची जारी हो चुकी है। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट फिलहाल अनारक्षित प्रस्तावित की गई है। ऐसे में कई नामों की चर्चा जोरों पर है। उन्हीं में से एक नाम है मनोज गोयल उर्फ नीटू का… निवर्तमान चेयरमैन गीता गोयल के पति नीटू के नाम की चर्चा भी इस दौरान जोरों पर है। मनोज गोयल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमे पिलखुवा कोतवाली में दर्ज हैं।
हत्या के प्रयास का मुकदमा है दर्ज:
पिलखुवा थाने में साल 2019 में मनोज गोयल उर्फ नीटू समेत तीन के खिलाफ धारा 307, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
कर्मचारियों से की थी अभद्रता:
वहीं एक मुकदमा पिलखुवा कोतवाली में साल 2021 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी।
जानिए कितनी थी 2017 में सम्पत्ति:
मनोज गोयल और उनकी पत्नी गीता गोयल के पास 2017 में 1.84 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति थी। 2017 में चुनावी रण में स्वतंत्र जनता राज पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के तौर पर उतरी गीता गोयल द्वारा दाखिल किए गए नामांकन के अनुसार उनकी व उनके पति की एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति है।
लिफ्ट वाली कोठी भी चर्चा में:
गीता गोयल की एक लिफ्ट वाली कोठी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस तरह से चुनाव का समय नजदीक आ रहा है लोग कोठी की चर्चा भी जोरों-शोरों से कर रहे हैं।

साल 2017 में चुनाव के दौरान गीता गोयल ने नामांकन में भरा कि उनके पास आठ लाख 50 हजार रुपए नकद, बैंक आदि संस्थानों में बीस हजार पांच सौ रुपए जमा, एक एलआईसी पालिसी, सात लाख पचास हजार के आभूषण हैं जिसका योग 18 लाख बीस हजार पांच सौ रुपए है. वहीं गीता गोयल की अचल सम्पत्ति की ओर ध्यान दें तो प्रकाश में आएगा कि चुनाव के दौरान उनके पास 71 लाख 22 हजार रुपए की अचल सम्पत्ति थी. यदि चल और अचल सम्पत्ति का योग किया जाए तो यह योग 89 लाख 42 हजार पांच सौ रुपए बैठता है.
गीता गोयल के पति मनोज गोयल की सम्पत्ति का ब्यौरा (साल 2017 तक) इस प्रकार है:
तीन वाहन, पॉलिसी आदि समेत मनोज गोयल की चल सम्पत्ति की कीमत 11 लाख 22 हजार 768 रुपए जबकि अचल सम्पत्ति की कीमत 83 लाख 65 हजार रुपए थी. गीता गोयल और मनोज गोयल की साल 2017 में चल और अचल सम्पत्ति कुल मिलाकर एक करोड़ 84 लाख 30 हजार 268 रुपए है.
नामांकन के दौरान गीता गोयल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार वह (साल 2017 तक) हाईस्कूल पास हैं जिनपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. (2017 तक).

DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:आपराधिक अतिचार पर सजा व अर्थदण्डVIDEO: पुलिसकर्मी कर रहे महिलाओं को जागरूकशस्त्र रखने वाले को जेल में बिताई अवधि की सजाOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!