हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक विवाहिता अपने प्रेमी संग ससुराल में रखे गहने और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई। लापता महिला के पति ने जब अपनी पत्नी की तलाश शुरू की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने पति को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पति का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग भी प्रेमी से मिले हुए हैं जो उसका निकाह उसकी पत्नी के साथ कराने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसकी शादी कुछ समय पहले देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ हुई थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शादी के बाद भी एक व्यक्ति से लगातार फोन पर बात करती। मना करने पर दोनों में झगड़ा हो जाता। 15 दिन पहले महिला घर पर अकेली थी। इसी बीच मौका पाकर घर में रखे करीब 12,000 रुपए, लाखों के जेवर, कीमती कपड़े लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई। ससुराल पक्ष से पूछने पर उसे धमकियां मिली। इसके बाद थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130