मास्क बना कुटीर उद्योग






Share

हापुड़: जनपद हापुड़ में जैसे-जैसे कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वैसे-वैसे ही मास्क की बिक्री बढ़ती जा रही है। मेडिकल स्टोरों के साथ-साथ, गली-मौहल्लों की दुकानों, फेरी वाले तथा फुटपाथ तक पर मास्क बिक रहे हैं। मास्क का कारोबार गरीबों की रोटी का साधन बनकर सामने आया है।

मास्क की कालाबाजारी की खबरों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संदेश दिया कि सूती गमच्छा अथवा रुमाल का उपयोग मास्क के रुप में किया जा सकता है और उन्होंने गमच्छे व रूमाल को नियमित धोने का संदेश दिया था। भाजपा नेत्रों ने अनेक प्रकार के मास्क बनाकर ज़रुरतमंदों को वितरित किए।

अब मास्क ने हापुड़ में लघु उद्योग का रुप ले लिया है। सैकड़ों बेरोजगार महिलाएं मास्क के निर्माण में जुटी है और वे भाजपा नेत्रियों को प्रेरणा का स्त्रोत बता रही है। ये मास्क विभिन्न कलरों, डिजाइनों तथा आकर्षक पैकिंग के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। महिलाओं व पुरुषों के साथ बालक-बालिकाओं के लिए आकर्षिक रुप में बनाए जा रहे हैं जिनकी मांग बढ़ती जा रही है। सशल मीडिया के माध्यम से भी बिक्री का खूब प्रचार किया जा रहा है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Share

Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts: गढ़: प्राइमरी स्कूल का जर्जर भवन दे रहा हादसों को न्योता VIDEO: गढ़: गूगल मैप पर देख सकेंगे कार्तिक मेले के सभी सेक्टर की जगह टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत का रहस्य कब उजागर होगा Originally posted 2020-03-01 11:51:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!