हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : समाज में फैली कुरीतियों को खत्म कराने और आपसी भाईचारा स्थापित करना हमारा परम कर्तव्य है। यो विचार रविवार को मास क्लब हापुड़ के 13वें अधिष्ठापन समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन जहीर नवाब एडवोकेट ने व्यक्त किए।
संस्था का 13वां वार्षिक समारोह हाफिज मौहम्मद मुआविया के द्वारा कुरान पाठ से शुभारंभ हुआ। उसके उपरांत राष्ट्रगां से कार्यक्रम शुरु हुआ। निवर्तमान चेयरमैन हाजी इरफआन अल्वी ने कालर चेंज कर नवनिर्वाचित चेयरमैन जहीर नवाब एडवोकेट को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर क्लब के सचिव रईस अहमद ने 2021 में संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और फसी उर रहमान को इस वर्ष के लिए सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर संस्था द्वारा हाजी नफीस अंसारी मेमौरियल अवार्ड शील्ड, शाल और नगकी के रुप में मौहम्मद मुआविया को प्रदान किया गया। जहीर नवाब एड ने लोगों से कोरोना महामारी के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। वाइस चेयरमैन मेराज चौधरी एवं मौहम्मद इरशाद ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी से मतदान की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मौ.इसमाइल ने किया प्रोग्राम मौ. मुस्लीम कुरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम में इ.फुरकान अली, डा.अकील मलिक, सैय्यद उरुज नाजिम अंसारी, रोबिन अंसारी, रशीद सैफी, डा. गुलहसन, डा. कौसर इकबाल, शकील अहमद, परवेज आलम, फाखिर रिजवी, शोएब अनवर, बासिद, सलाउद्दीन मेवाती पार्षद, चौ. जुबैर, गुलजार अहमद सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।