13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निपटाएः
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को सफल बनाने हेतु गुरुवार को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्री ब्रहमपाल सिंह द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासनिक से संबंधित वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये एवं समस्त अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा वाद प्री-लिटिगेशन/प्री-ट्रायल के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्री अभिषेक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्री आशुतोष शिवम, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सैलेन्द्र कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हापुड़ श्रीमती रितु तोमर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देशराज वत्स एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ श्री मनोज कुमार अपर जिला सूचना अधिकारी आशीष चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132