राज्य स्तर पर जीते पदक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइंटिफिक अकैडमी हापुड के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर पदक जीतकर हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है जिसमें अकैडमी की मेहनत बच्चों के साथ रंग लाई। अकैडमी के बच्चो ने राज्य स्तर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया था जिसमें जूनियर ग्रुप में ईबा ने प्रथम स्थान व सीनियर ग्रुप में अज़हर, सुब्हान,अमान सैफी, जीशान का प्रॉजेक्ट सराहनीय रहा। यह प्रोग्राम शनिवार सुफ्फा अकैडमी ऑफ साइंस मेरठ में हुआ था जिसमे देश के वैज्ञानिक सचिन नरवड़ीया आए जो की एक दिवसीय था
जिसमे बच्चों ने अपने जनून व जज्बे से अपने जिले के साथ साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बच्चो को समय-समय पर युवा वैज्ञानिक नदीम ने साइंटिफिक अकैडमी में बच्चों को प्रेरित किया व हसन, इकराम, राशिद,गुल्लू,ने आदि लोगो ने बच्चो का सम्मानित किया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622