हापुड़ के मौहल्ला नई शिवपुरी की एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने हापुड़ के मौहल्ला नई शिवपुरी, पुरानी शिवपुरी, अतरपुरा, प्रेमपुरा, रेवती कुंज व देवलोक को नियंत्रण में लेकर बफर जोन घोषित किया है। बफर जोन घोषित इलाके में मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अब इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। नगर पालिका हापुड़ सैनेटाइजेशन व सफाई व्यवस्था दुरुत करेगी। नई शिवपुरी के निवासियों का चिकित्सीय परीक्षण शुरु हो चुका है।

शिवपुरी के लोगों का स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सीय परीक्षण करते हुए। (छाया:सीमन)