ट्रैनी महिला डाक्टर के कातिलों को फांसी पर लटकाओं, मेडिकल छात्र सड़क पर उतरे
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): पश्चिमी बंगाल के कोलकाता के एक मेडिकल कालेज में ट्रैनी महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म व निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद हापुड़ की अगुवाई में शुक्रवार को हापुड़ में छात्रों व मेडिकल छात्रों ने सड़क पर पैदल मार्च किया और हापुड़ कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारी ने महिला चिकित्सक के कातिलों को कड़ा दंड देने की मांग कर रहे थे।
परिषद की अगुवाई में छात्र व मेडिकल छात्र शुक्रवार को एक स्थान पर एकत्र हुए और मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती व बैनर लिए थे, जिन पर कातिलों को कड़ा दंड देने तथा बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग के नारे लिखे थे। हापुड़ जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि ट्रैनी महिला चिकित्सक के कातिलों को फांसी दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए आदि।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586