प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय व माध्यमिक विद्यालयो में स्थानीय निधियों से कन्वर्जन कराने हेतु बैठक






Share

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय व माध्यमिक विद्यालयो में स्थानीय निधियों से कन्वर्जन कराने हेतु बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत राजकीय व माध्यमिक विद्यालयो में स्थानीय निधियों से कन्वर्जन कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्राप्त कराए गए संदेश के माध्यम से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत अवस्थापन सुविधाओं के विकास हेतु तीन प्रकार की रणनीति तैयार की गई है जिसमें जनपद के 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थानीय निधियों से कन्वर्जन कराया जाना है जिसके लिए 10 पैरामीटर दिए गए हैं जैसे विद्यालयों की चारदीवारी के साथ मुख्य द्वार खेल का मैदान, वर्षा जल संचय हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, विद्यालय का रंग रोगन, क्रियाशील विद्युत कनेक्शन, सह संयोजन एवं विद्युत वायरिंग वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीवी कैमरा, टीसी बालिका शौचालय के साथ सेनेटरी पैड, वेंडिंग मशीन एवं सीनेटर ग्रुप हैंड वाशिंग यूनिट ब्लैक एंड व्हाइट बोर्ड/ग्रीन इत्यादि की स्थापना कराई जानी है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर कार्य करें।10 जून 2023 तक कार्य योजना तैयार कर मेरे समस्त प्रस्तुत करें और आर ई डी व पीडब्ल्यूडी की टीम निर्धारित कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि खेल का मैदान की व्यवस्था मनरेगा द्वारा कराई जाए। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कार्य निर्माण दाई संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:सलमान राणा बने NSUI के जिलाध्यक्षमैरिज होम में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, चोर सीसीटीवी में कैदसोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजरOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!