कन्या सुमंगल योजना पर बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): हापुड़ के आनन्द विहार स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गुरूवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज द्वारा उक्त योजनान्तर्गत समस्त छः श्रेणीयों में पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे आवेदन पत्रों एवं समस्त उपजिलाधिकारीयों व समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों के पोर्टल पर जाँच हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ द्वारा श्रेणी- प्रथम में बालिका के जन्म होने पर व श्रेणी-द्वितीय में बालिका के टीकाकरण के उपरान्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा श्रेणी तृतीय कक्षा 1 में बालिका के प्रवेश को उपरान्त, श्रेणी – चुर्तथ कक्षा-6 में बालिका के प्रवेश उपरान्त विद्यालय में बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ द्वारा श्रेणी- पंचम कक्षा नौ मे बालिका के प्रवेश के उपरान्त श्रेणी-पष्टम ऐसी बालिकायें जिन्होनें कक्षा-12 वी उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को विद्यालय में रहे रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी,अपर चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार हापुड़, नायब तहसीलदार धौलाना, नायब तहसीलदार हापुड़, समस्त खण्ड विकास अधिकारी हापुड़, सहायक विकास अधिकारी सिम्भवाली, व गढ़मुक्तेश्वर के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065