14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):आगामी 14 सितम्बर-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु 22 अगस्त-2024 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा० ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमती ज्योत्स्ना बन्धु अपर जिलाधिकारी हापुड़, क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर वरुण मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक डा० विनिता, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स एवं श्री निशान्त ढिल्लो, जल निगम व अनिल कर्णवाल, खाद्य ग्रामोद्योग विभाग,हापुड़ एवं नगरपालिका अधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में श्री सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586