प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी हापुड़ को सौंपा गया और अवगत कराया कि संगठन संयुक्त किसान मोर्चा का सदस्य है जिसकी आखिरी बैठक 21 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में हुई। इस बैठक में 256 संगठनों ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे एमएसपी की गारंटी लागू करने की बात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी लेकिन आज तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ जिला अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने कहा कि किसान मजदूर इस देश का हिस्सा नहीं है? हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हम किसानों को शोभा देता है कि हम अपनी अपनी पुरानी मांग के लिए दर-दर भटके? भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसीन ने अंत में कहा कि यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण लक्ष्य है जो देश का किसान मजदूर दर-दर भटक रहा है। अगर में जल्द से जल्द एमएसपी गारंटी कानून न लाया गया तो समस्त देश में बहुत बड़ा आंदोलन होगा इस अवसर पर इशरत अली, प्रेमचंद शर्मा, अमी चंद, पदम, धर्मेंद्र, खालिद, असलम, यूनुस, मोनिस, नाजिम, संगीता, सीमा शर्मा, गीता आदि लोग उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर