हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा गोपाल जी डेयरी प्राइवेट लिमिटेड,( आनंद ) खैरपुर खैराबाद पिलखुआ पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए दूध के दो नमूने संग्रहित किए गए। इसके पश्चात टीम द्वारा मदर डेयरी पिलखुवा के प्लांट पर भी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए दूध के दो नमूने संग्रहित किए गए उपरोक्त चारों नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
