मिनिस्ट्रीयल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलैक्ट्रेट संघ के आह्वान पर हापुड़ कलैक्ट्रेट पर मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने गुरुवार को कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 17 सितम्बर तक मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को गति दी जाएगी।
संघ के जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, सचिव शेखर राणा, अमित कुमार, राहुल चौधरी, अमिता शर्मा आदि ने धरना दिया। उन्होंने बताया कि सरकार संघ की 22 सूत्री मांगों को लम्बे अर्से से टालती आ रही है औऱ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
ये है प्रमुख मांगेः
कलैक्ट्रेट को मिनी सचिवालय घोषित किया जाए। पुरानी पेंशन की बहाली हो। समान कार्य के समान वेतन मिले। जिला प्रशासन के सभी दफ्तर वातानुकूलित हों। सामूहिक बीमा की धनराशी दस लाख रुपए हो। जनपदों में तहसीलों में अस्थाई स्वीकृत पदों की स्थाई किया जाए आदि।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586