जेवर, नकदी चोरी के लिए मेरठ से आते थे बदमाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो मेरठ से हापुड़ आकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फुर्र हो जाते थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपए के जेवर, 11 हजार 370 रुपए नकद, फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक, तमंचा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात में तैनात दरोगा विनोद कुमार पुलिस दल के साथ गश्त पर थे कि मौहल्ला जगन्नाथपुरी में बाइक पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए रोक लिया। दोनों युवक पूछताछ करने पर शातिर अपराधी निकले, जो मेरठ से किसी चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे। आरोपी मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के मौहल्ला अजरुद्दीन उर्फ चुन्नू तथा समर गार्डन का राशिद उर्फ रहीस है।
पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक चैन, टाप्स, पायजेब, 11 हजार 370 रुपए नकद, फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक, तमंचा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने वर्ष-2023 में हापुड़ शहर की तीन तथा हापुड देहात की एक चोरी में हाथ स्वीकार किया है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।