हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने हापुड़ के सीएमओ कार्यालय में आयोजित मीडिया वर्कशॉप में पत्रकारों से कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष पांच अभियान शुरू होने जा रहा है जिसमें 0 से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 7 जुलाई से 12 जुलाई तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक, तीसरा चरण दो अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा जिसमें 210 एएनएम, 890 आशा सहयोग करेंगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के समस्त बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे में सर्वे के आधार पर जीरो से 5 वर्ष की आयु तक के 2282 तथा 2,772 गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है। मोदीनगर रोड पर सीएमओ कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ संजीव कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457