रौब गांठने के लिए प्रयुक्त वाहन पर सरकार के नाम का दुरुपयोग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नागरिकों व पुलिस तथा टोल पर रौब गांठने के लिए वाहनों पर पुलिस व प्रशासन तथा उत्तर प्रदेश सरकार का नाम लिख कर चलने वालों के विरूद्ध जनपद हापुड में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है और झूठा रौब गांठने वालों को पोल खुल रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद भर में मंगलवार को प्राईवेट वाहनों पर लाल-नीली बत्ती, हूटर सायरन, पुलिस कलर्स व अन्य सरकारी विभागों के स्टीकर का प्रयोग करने (उ0प्र0 शासन व भारत सरकार से अनुबंधित वाहनों को छोडकर) के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में जबरदस्त चैकिंग की।पुलिस ने लाल-नीली बत्ती, हूटर सायरन, पुलिस कलर्स व अन्य सरकारी विभागों के स्टीकर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।पुलिस का यह अभियान 25 जून तक जारी रहेगा।पुलिस के अनुसार अभियान के तहत पुलिस ने जनपद भर 4050 वाहन चैक किए हैं।पुलिस ने 278 वाहन का चालान कर 41 हजार रूपए वसूल किए है।
बता दें कि जनपद हापुड की सड़कों पर ऐसे लग्जरी वाहन दौड़ते नजर आएंगे जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार,जिला प्रशासन, पुलिस, भारत सरकार लिखा है ताकि लोगों पर रौब गांठ सकें। ऐसे वाहनों भ्रष्टाचार की कमाई का तेल फूंका जा रहा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586