हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव नूरपुर पहुंचे विधायक विजयपाल आढ़ती को कंदेरे समाज के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन विधायक को सोपा। इस दौरान विधायक ने कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने उन लोगों को भी सम्मानित किया जिन्होंने कंडेरे समाज का नाम ऊंचा किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर में रविवार को कंडेरे समाज समिति की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती भी शामिल हुए। विधायक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। कंडेरे समाज ने विधायक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि कंडेरे समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा जिसके चलते शिक्षा, नौकरी सहित अन्य कार्य में रुकावट आ रही है। विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कंडेरे समाज के लोगों को विधायक ने सम्मानित भी किया।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699