
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना संभावली क्षेत्र के एक स्कूल की सहायिका से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला 29 अगस्त की सुबह का है जब एक सहायिका घर से स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के रहने वाले फजरू, आसिफ, नाजिम, कासिम, दानिश, सुहेल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़िता ने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586