भारतीय किसान यूनियन टिकैत की कैम्प कार्यालय पर मासिक पंचायत






Share

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की कैम्प कार्यालय पर मासिक पंचायत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को भाकियू की मासिक पंचायत की गई जिसमे कई विषय उठाए गए:
1. इस दौरान किसानों का 450 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान
2. गांवों में घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़
3. किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाएं जाने के संबंध पर चर्चा की गई।
4. कृषि भूमि से जुड़ी चकरोड बंद पड़ी हुई है उनको खुलवाने के संबंध में
5. जनपद हापुड़ के समस्त समितियों पर किसानों को यूरिया की चल रही भारी किल्लत पर भी चर्चा हुई जिसमें सुधार न होने पर समितियों का घेराव किया जाएगा
6. हरिद्वार में चिंतन शिविर पर भंडारे की भी योजना सुनिश्चित की गई है।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधर, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, जिला संगठन मंत्री लोकेश प्रधान,जिला सचिव जितेंद्र यादव,जिला कार्यकारणी सदस्य चौधरी ओमवीर सिंह, गढ़ तहसील उपाध्यक्ष बिल्लू त्यागी, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी,ब्लॉक उपाध्यक्ष मतलूब खां, ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली मनव्वर अली, गढ़मुक्तेश्वर तहसील प्रभारी दीवान जी सुदेश सिंह, वरिष्ठ नेता योगेश त्यागी, अध्यक्ष सुनील उर्फ टाइगर, शाहिद भाई, गयासुद्दीन, नईम सिद्दीकी, चौधरी ओमपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts:हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अब दो स्पेशल ट्रेनों का होगा ठहरावVIDEO: हापुड़: बालाजी धाम पहुंचे महामंडलेश्वर श्री महंत भैया जी महाराज ने किए बालाजी के दर्शन14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठकOriginally posted 2020-03-11 12:12:11.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!