रक्तदान शिविर में सबसे अधिक ने किया महादान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित तुलाराम की धर्मशाला में भारत विकास परिषद और वरदान ब्लड बैंक गाजियाबाद द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 100 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया। रक्तदान करने वालों में महिलाओं-पुरुषों के साथ-साथ नौजवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस दौरान दिनेश हरियाणा बेरिंग वालों ने भी अपनी पत्नी संग रक्तदान किया जिन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है।
इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ महिलाओं ने तो पहली बार रक्तदान किया।
रक्तदान करने में युवा भी पीछे नहीं रहे। रॉबिन हुड आर्मी हापुड़ की वॉलिंटियर शुभांगी अग्रवाल ने बताया कि नौजवानों को एक कदम आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय विकास परिषद संस्कार टीम की राष्ट्रीय समिति सदस्य ममता शर्मा ने कहा भारत विकास परिषद 1963 से लोगों की सेवा करता आ रहा है जो संस्कार के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी करता है और सेवा कार्य में भी आगे रहता है।
इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संजय गर्ग, अजय मित्तल, अजय गुप्ता, सुशील गर्ग, विजेंद्र लोहे वाले, विश्वजीत केहर, संजीव गर्ग, सीमा गर्ग आदि ने हिस्सा लिया और रॉबिन हुड आर्मी व भारत विकास परिषद सृजन शाखा आदि ने सहयोग किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586